“जब ख्वाहिशें आसमान चूमती हैं ,
तब मेरी निगाहें तुम्हे ढूंढ़ती है
तेरा साथ हो कुछ ऐसा ,
की कुछ मैं जानु न,”
“doshabd” is a Hindi and Urdu Blog of Poetry that shall feature content in Hindi (An Indian Language) and English too. A creative space filled with poetry in Hindi on love, poetry in Hindi on life. Latest heart-touching Poetry in Hindi. Give words to your sentiments, emotions, or feelings, then they become like a body with a soul.
आज फिर दिल करता है कुछ गुनगुनाने को,
बस एक ही तरीका बचा है
अपने रूठे मन को मानाने को,
ये दिल तो बड़ा पागल है मानता ही नहीं,
एक ऐसे शक़्स पर मर मिटा है
जिसे वो जानता ही नहीं ..
Infuse your feelings and emotions with words, give them a life, a wing to fly, and a current to flow in the wind of your breath.
मांगी है मुराद,
आज फिर कई दिनों के बाद,
खुदा से,
तन्हाई से थोड़ी ख़ामोशी ली है उधार,
सोंच के साथ तुम्हारे ख्याल मिला कर,
कहा है आसमा से पहली बार,
उसे बुला दो सिर्फ तुम एक बार,,
निगाहें तक रही है किसी को,
इंतज़ार में मैं और चाँद बैठे हैं,
एक राह पर एक ही आस लिए ,
शायद तुम आओगे,
एक सफर एक मंज़िल एक ही रास्ते,
फिर भी न जाने दिल बैठा है किसी के वास्ते,
ज़िद कर बैठा है ये उसके साथ ही जाएगा,
नहीं तो घर को अपने वो अकेला लौट जाएगा..
She was my North, my South, my East, and West,
My working week and my Sunday rest,
My noon, my midnight, my talk, my song;
I thought that love would last forever, but I was wrong.