तुम्हारे पास

मत हो तुम उदास ,

रहूँगा मैं उम्र भर तुम्हारे पास ,

साँसों में भले ही कितनी दुरी हो ,

मेरी धड़कने धड़केगी तुम्हारे धड़कनो के आस पास,

मत हो तुम उदास ,

रहूँगा मैं उम्र भर तुम्हारे पास ,

देखो न साँसे कितनी थमी सी है ,

बेशक हमारे बीच कुछ कमी सी है,

दिलाता हूँ तुमको यकीन,

खुद को तुमसे दूर होने का ,

न होने दूंगा एहसास,

मत हो तुम उदास ,

रहूँगा मैं उम्र भर तुम्हारे पास ,

दूर जाना पास आने का कारण होता है ,

तेरे बाहों पर सो जाऊं रख कर अपना सर,

हमारा भी मन होता है,

मैं दिलाता हूँ तुम्हे विश्वास,

मत हो तुम उदास ,

रहूँगा मैं उम्र भर तुम्हारे पास

Spread the love

Leave a Comment