प्यार करके तुझसे,
हमने ये जाना है,
बहुत मुश्किल अब
तुम बिन ज़िंदा रह पाना है,
मत करे तुम्हारी तलाश,
खुद से ये कहा है,
है बाकी अब दिल को समझाना है,
बहुत मुश्किल अब तुम बिन ज़िंदा रह पाना है,
है उम्मीद बाकी कितना तुमसे,
हज़ारों सपनो को पूरा करना है साथ तुम्हे लेके ,
ऐसा कह कर डूबती नब्ज़ों को बचाना है,
कसम से ,
बहुत मुश्किल अब तुम बिन ज़िंदा रह पाना है,,
© समरजीत सिंह