तुम्हारे बारे में सुनना हमें अच्छा लगता है ,
कभी जब हम अकेले हों,
तन्हाई का साथ भी न हो,
तुम्हारे बारे में सोंचना हमें अच्छा लगता है,
कभी जब तुम न हो कहीं आस पास ,
तुम्हारे ख्याल रहते हैं मेरे करीब मेरे पास,
तुम्हारे ख्यालों को बुनना हमें अच्छा लगता है,
ये ख्याल जो हवा बन बैठा है,
मेरी सांस बन कर धड़क रहा है,
तुम्हारे धड़कनो को सुनना हमें अच्छा लगता है,,
आसमां से रात भर बातें करना,
तुम्हारी सूरत को आसमा में तलाशना,
तुम्हें हर कहीं खोजना हमें अच्छा लगता है ,,
कभी जब हम अकेले हों,
तन्हाई का साथ भी न हो,
तुम्हारे बारे में सोंचना हमें अच्छा लगता है,,
© समरजीत सिंह